Salman Khan के घर हुआ ग्रैंड सेलिब्रेशन, मनाई Salim-Salma की 61वीं वेडिंग एनीवर्सरी, Helen भी रहीं मौजूद
Photo Credit : Viral Bhayani
पार्टी में सलीम खान की बेटी अलवीरा अपने पति अतुल अग्निहोत्री के संग पहुंची. इस दौरान कपल काफी खूबसूरत लग रहे थे.
Photo Credit : Viralbhayani
साथ ही अलवीरा-अतुल की बेटी और सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री भी पार्टी में मौजूद रही. एक्ट्रेस ने ब्लैक गाउन कैर्री किया था.
Photo Credit : viral bhayani
सलमान के परिवार के फंक्शन में उनके जीजा आयुष शर्मा भी ब्लैक लुक में दिखाई दिए
Photo Credit : viral bhayani
बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ अपनी पत्नी इशिता दत्ता के साथ सलमान खान के इस फंक्शन में पहुंचे.
Photo Credit : Viral bhayani
सलीम और सलमा की 61वीं शादी की सालगिरह पर ज़हीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हुए.
Photo Credit : Viral bhayani
सलमान के परिवार के फंक्शन में उनके बॉडीगार्ड शेरा और उनके बेटे अबीर सिंह नजर आए.
Photo Credit : viral bhayani
वहीं सलमान खान अपने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी पर डैशिंग लुक में ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स में नजर आए.
सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन इस पार्टी में ब्लैक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आई.
Photo Credit : Viral bhayani