सलमान खान के इन हेयर स्टाइल्स की हुई खूब चर्चा

किसी का भाई किसी की जान

सलमान खान के बाल इस फिल्म में काफी लंबे थे. एक्टर के ओपन हेयर लुक ने फैंस का दिल जीत लिया.

युवराज

युवराज फिल्म में सलमान का यह सिंपल लुक आज तक सभी के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है.

तेरे नाम

सलमान के इस हेयर स्टाइल का लोगों में काफी क्रेज था. एक्टर के फैंस इसी लुक में नजर आते थे.

मैंने प्यार किया

मैंने प्यार किया में एक्टर के घने बालों पर लुक भी लोगों को बेहद पंसद आया था.

दबंग

दबंग में शॉर्ट हेयर स्टाइल ने सलमान की पर्सनैलिटी को अलग ही लुक दिया.

टाइगर जिंदा है

सलमान का टाइगर जिंदा है का कूल स्पाइक लुक भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद है.

वीर

सलमान का ये दूसरा लॉन्ग हेयर लुक है, जिसे फैंस ने भी अपनाया था.