‘शिवानी शिवाजी रॉय' बनकर लौट रहीं रानी मुखर्जी, 'Mardaani 3' के पोस्टर में दिखा धांसू अवतार

रानी मुखर्जी अपनी 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों की सफलता के बाद अब 'मर्दानी 3' के लिए तैयार हैं.

हाल ही में यश राज फिल्म्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें रानी एकदम धांसू लुक में नजर आ रही हैं.

काली शर्ट, नीली डेनिम, काले जूते के साथ बंदूक ताने रानी इस लुक में एक खुर्राट लेडी पुलिस के अवतार में नजर आ रही हैं.

रानी के इस लुक ने फैंस के बीच 'मर्दानी 3' को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी हैं.

बता दें कि मेकर्स ने फिल्म का लुक शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी है.

YRF ने रानी का ये लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. होली पर, अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.'

बता दें कि साल 2026 में होली 4 मार्च 2026 को पड़ रही है और इसी दिन रानी शिवानी के किरदार में हिंसा को मिटाने आ रही हैं