R Madhavan ने उठाए NCERT पर सवाल, बोले- 'मुगलों पर 8 चैप्टर और हमारे पर सिर्फ एक'

आर माधवन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'केसरी 2' में वकील की भूमिका से लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं.

इसी बीच अब हाल ही में आर माधवन ने अपने एक इंटरव्यू में स्कूली कोर्सबुक में भारतीय इतिहास को लेकर गहरी चिंता जताई है.

उन्होंने कहा है कि देश के प्रमुख हिस्सों जैसे दक्षिणी राज्य की उपलब्धियों को नजरअंदाज कर दिया है.

वहीं आर माधवन ने इस दौरान मुगलों पर 8 चैप्टर और चोल पर सिर्फ एक चैप्टर लिखे जाने पर सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने हैरानी जातते हुए कहा कि स्कूली हिस्ट्री बुक में मुगल वंश के बारे में ज्यादा जानकारी दी गई हैं जबकि चोल साम्राज्य पर कम ध्यान दिया गया है.

माधवन का ये बयान ऐसे समय में आया है जब एनसीईआरटी ने कक्षा 7 की इतिहास की किताबों से मुगल साम्राज्य और दिल्ली सल्तनत के सभी रेफरेंस को हटाने का फैसला किया है.

वहीं माधवन ने ये भी सवाल किया कि, “यह किसका नेरेटिव है? सिलेबस किसने तय किया? तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है, लेकिन कोई भी इसके बारे में नहीं जानता. हमारी संस्कृति में छिपे वैज्ञानिक ज्ञान का अभी मजाक उड़ाया जा रहा है.”