अनाथ आश्रम में पली-बढ़ी हैं ये एक्ट्रेस, बचपन में ही सर से उठ गया था मां का साया

गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस खुशी शाह ने महज एक से डेढ़ साल की उम्र में मां को खो दिया. खुशी की मां के निधन के बाद उनके पिता ने दूसरी शादी नहीं की और बेटी का पालन-पोषण करने लगे.

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, एक दिन खुशी के पिता का एक्सीडेंट हो गया. एक्ट्रेस के पिता के इलाज के लिए 60 हजार रुपये की जरूरत थी, लेकिन पड़ोसी और रिश्तेदारों ने मदद नहीं की.

उसके बाद हार्ट अटैक से खुशी के पिता का निधन हो गया, अभी पिता की 13वीं भी खत्म नहीं हुई थी कि एक्ट्रेस के रिश्तेदारों ने उन्हें अनाथ आश्रम भेज दिया. वहीं उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की.

खुशी पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को डांस सीखाने लगीं. लेकिन आश्रम में किसी ने शिकायत कर दी, उसके बाद उन्हें वहां से निकाल दिया गया. आश्रम से निकाले जाने के बाद एक्ट्रेस जान देना चाहती थीं

हालांकि, उन्होंने फिर से डांस क्लास शुरू किया जिससे दो हजार रुपए कमाए. इसी बीच उन्हें एक सॉन्ग में काम करने का मौका मिला, खुशी ने फोटोशूट करवाया. यहीं से मॉडलिंग और एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई.

एक फेमस डायरेक्टर ने काम के बदले खुशी से फेवर मांगा.डायरेक्टर ने कहा कि अगर काम करना है तो ये सब करना पड़ेगा, एक्ट्रेस ने इंकार किया तो उन्हें इंडस्ट्री में ना टिकने देने की धमकी दे डाली.

खुशी ने हार नहीं मानी और वो मुंबई से गुजरात वापस आ गईं. एक्ट्रेस ने फिर से मॉडलिंग की और घर चलाने के लिए छोटे-मोटे आइटम सॉन्ग करने लग गईं. टिक टॉक से खुशी को पॉपुलैरिटी हासिल हुई और उन्हें गुजराती फिल्म ऑफर होने लग गए