Netflix पर इस फिल्म को मिले कई मिलियन व्यूज, ये हैं इस प्लेटफार्म की टॉप 10 फिल्मेंं

आपको बता दें कि 'ट्रबल' 1.4 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर दसवें नंबर पर चल रही है.

वहीं 'काउंटर अटैक' भी 1.6 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर 9वें नंबर पर है.

इसके साथ ही 'फ्रोजेन हॉट बोआस' 1.9 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर आठवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

वहीं 'हाऊ टू मेक मिलियनस बिफोर ग्रैंडमां डाईस' सातवें नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है.

छठे नंबर पर 2.9 मिलियन व्यूज के साथ 'कोर्ट स्टेट वर्सेज नोवदी' ट्रेंड कर रही है.

इसके अलावा, 'छावा' नेटफ्लिक्स पर पांचवे नंबर पर बनी हुई है. इसे अब तक 3.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.

वहीं 4.9 मिलियन व्युज के साथ 'द डैड क्वेस्ट' नेटफ्लिक्स पर चौथा स्थान हासिल करने में कामयाब हुई है.

'अनएक्सप्लेनेबल' फिल्म 5.3 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

दूसरे नंबर पर 'द पैशन ऑफ क्रिस्ट' है. इस फिल्म को 8.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.

'आई होस्टेज' फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और ये नबंर 1 पर है. इसे अब तक 15.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.