लिपस्टिक के बिना हर लड़की का मेकअप अधूरा सा लगता है.
साथ ही लड़कियां मेकअप करते समय लिपस्टिक न लगाएं ऐसा हो ही नहीं सकता.
ऐसे में क्या आप जानती हैं 29 जुलाई को पूरे देश में नेशनल लिपस्टिक डे सेलिब्रेट किया जा रहा है.
नेशनल लिपस्टिक डे हर वर्ष लिपस्टिक को खास बनाने के लिए मनाया जाता है.
अरब के वैज्ञानिक abulcasis ने सॉलिड लिपस्टिक बनाने का आविष्कार किया था.
लोग नेशनल लिपस्टिक डे आज से नहीं कई सालों से मनाते आ रहे हैं.
महारानी एलिज़ाबेथ ने 1952 में अपने राजतिलक के लिए लिपस्टिक शेड तैयार किया था.
धीरे-धीरे साल 2000 के बाद से हर महिला के पर्स में लिपस्टिक देखी जाने लगी.
All Photos Credit Social Media