Mohanlal के बर्थडे पर मेकर्स ने दिया तोहफा, रिलीज किया Vrusshabha का फर्स्ट लुक

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म वृषभा (Vrusshabha) की शूटिंग पूरी कर ली है.

अब एक्टर के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने मोहनलाल के फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया है. उनकी मच अवेटेड फिल्म वृषभा से दिग्गज अभिनेता का पहला लुक जारी हो गया है जोकि देखने में काफी ज्यादा शानदार लग रहा है.

पोस्टर में मोहनलाल ड्रैगन-स्केल पैटर्न के साथ सुनहरे-भूरे रंग के कवच में सजे मोहनलाल एक पौराणिक योद्धा की तरह खड़े नजर आ रहे हैं.

उनके लहराते बाल, घनी दाढ़ी और आकर्षक सफेद तिलक उनकी उनके चेहरे पर अलग ही तेज दिखा रहा है.

उनके हाथों में एक विशाल तलवार है और आंखों में वो तेज साफ नजर आ रहा है. पारंपरिक आभूषण और एक नाक की नथ राजसी लुक को पूरा कर रही है.

मोहनलाल और निर्माताओं ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,'यह खास है. इसे मैं अपने सभी प्रशंसकों को समर्पित करता हूं. इंतजार खत्म हुआ. तूफान जाग उठा. गर्व और शक्ति के साथ, मैं वृषभा का पहला लुक जारी कर रहा हूं.

एक ऐसी कहानी जो आपकी आत्मा को जगाएगी और समय के माध्यम से गूंजेगी. मेरे जन्मदिन पर इस पोस्टर को रिवील करना और भी सार्थक है. आपका प्यार हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है. फिल्म 16 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.