मनोज कुमार के 5 सुपरहिट गाने, जो अभी तक हैं सदाबहार, बार-बार सुनते हैं लोग
फिल्म 'शहीद' का गाना 'ए वतन ए वतन' भारत के स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जीवन पर आधारित है. मनोज कुमार पर फिल्माया गया ये गाना देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है.
इस गाने को सुनकर हर भारतीय का दिल देश के लिए गर्व से भर जाता है. ये गाना स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर गूंजता रहता है.
फिल्म 'उपकार' का गाना 'मेरे देश की धरती' देशभक्ति का प्रतीक माना जाता है. मनोज कुमार पर फिल्माए गए इस गाने को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर खूब सुना जाता है.
इसकी इमोशनल कर देने वाली धुन और जोशीले बोल हर भारतीय के दिल में देशप्रेम की भावना जगाते हैं. ये गाना किसानों और भारत की उन्नति को दिखाता है.
फिल्म 'उपकार' का गाना 'कसमे वादे प्यार वफ़ा' भी काफी फेमस है. ये गाना प्रेम और वफादारी की भावना को दिखाता है. ये गाना मनोज कुमार और प्राण पर फिल्माया गया था.
फिल्म 'पूरब और पश्चिम' का फेमस गाना 'है प्रीत जहां की रीत सदा' भी भारतीय संस्कृति की महानता को दिखाता है. इसके शब्द भारतीय सभ्यता और संस्कारों की महिमा को दिखाते हैं.
फिल्म 'क्रांति' का मशहूर गाना 'ज़िन्दगी की ना टूटे लड़ी' प्यार और उम्मीद की भावना को दिखाता है. ये गाना मनोज कुमार और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था. इस गाने को बार-बार सुनने का मन करता है.