Manoj Kumar grand daughter Muskaan Goswami....

मनोज कुमार की पोती खूबसूरती में देती हैं दिग्गज एक्ट्रेसेस को टक्कर, देखें तस्वीरें

sdfdfgfdg

दिवंगत एक्टर मनोज कुमार की पोती का नाम मुस्कान गोस्वामी है, जो इंडस्ट्री और फिल्मों से कोसों दूर हैं. फिर भी लग्जरी लाइफ जीती हैं.

gbfhfh

मुस्कान किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

fdtgrdrg

मुस्कान हर दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

मुस्कान दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के बेटे विशाल गोस्वमी की बेटी हैं, जो फिल्मों से दूर होकर एक सफल बिजनेवुमन बन चुकी हैं.

बता दें, मुस्कान शादीशुदा हैं. उनके पति का नाम निखिल ओहरी है. दोनों एक बेटी के पेरेंट्स भी हैं.

खबरों की मानें तो मुस्कान अपने बिजनेस की कमाई का 5 प्रतिशत स्थानीय चैरिटी और संगठनों को दान करती हैं.

बता दें, मुस्कान ने फैशन डिजाइनिंग की डिग्री हासिल कर रखी है. वो पहली बार तब सुर्खियों में आई थी. जब उन्होंने कोविड के दौरान ग्रैंड वेडिंग की थी. उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.