John Abraham के पास है काफी लग्जीरियस हाउस, कीमत पर नहीं होगा यकीन
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक्टर के मुंबई वाले आलीशान पेंटहाउस की झलक दिखाने जा रहे हैं.
बता दें, जॉन अब्राहम का मुंबई में खुद का एक आलीशान पेंट हाउस है. उनका ये पेंटहाउस 4000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है, जो अंदर से दिखने में काफी सुंदर और क्लासी है.
एक्टर ने अपने इस आलीशा घर का नाम ‘द स्काई विला’ रखा है, जिसकी तस्वीरें वो कई बार सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बता दें कि एक्टर का ये घर उनके भाई ने डिजाइन किया है.
जॉन अब्राहम अपने पेंटहाउस को क्लासी दिखाने के लिए इसमें ज्यादातर वुडन वर्क करवाया है. घर में कई बड़ी-बड़ी बालकनियां हैं. जहां से समुद्र का सुंदर नजारा दिखाई देता है.
जॉन फिटनेस फ्रीक हैं. इसलिए उन्होंने अपने घर में एक जिम भी बनवाया हुआ है, जहां वो अक्सर वर्कआउट करते दिखाई देते हैं.
ये जॉन अब्राहम के पेंटहाउस का लिविंग एरिया है. जहां ग्रे शेड के सोफे लगे हैं और दीवार पर सुंदर सी पेंटिंग्स भी लगाई गई है.
एक्टर के इस आलीशान पेंट हाउस में एक बड़ा सा पूल भी बना है. जहां जॉन खाली वक्त में मस्ती करते हुए नजर आते हैं.
जॉन ने घर को लग्जरी बनाने के साथ-साथ फ्रेश हवा आने का भी खासा ख्याल रखा है. जॉन अब्राहम के इस पेंटहाउस की कीमत 60 करोड़ रुपए बताई जाती है.