Cannes में जाहन्वी कपूर ने चलाया 'ब्लैक मैजिक', 1957 के विंटेज लुक से ढाया कहर
जाह्नवी कपूर ने कांस 2025 में धमाकेदार डेब्यू किया है. इस दौरान जाह्नवी कपूर एक से बढ़कर एक लुक में नजर आईं.
इसी बीच अब जाह्नवी कपूर के लेटेस्ट लुक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रख दिया है.
इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर ब्लैक कलर के विंटेज ग्लैमर लुक में नजर आ रही हैं.
जान्हवी की विंटेज डायर ड्रेस में एक हल्की कर्व्ड नेकलाइन और स्लीवलेस, बॉडी-हगिंग सिल्हूट है.
वहीं इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने सेंटर में सिल्वर ब्रोच लगाया जो उनके लुक में स्पार्कल एड कर रहा था.
क्रिश्चियन डायर (Christian Dior) द्वारा डिजाइन की गई इस क्लासिक ब्लैक स्लब ड्रेस में जान्हवी का लुक इंग्लिश मैम जैसा लगा.
जाह्नवी ने इस आउटफिट के साथ मिनिमल एक्सेसरीज पहनी. इस लुक के साथ जान्हवी ने सिर्फ डायमंड स्टड इयररिंग्स पहनी, जो ब्रोच के साथ मैच कर रह थे.
बता दें कि जाह्नवी कपूर की इस ड्रेस को असल में क्रिश्चियन डियोर ने 1957 में डिजाइन किया था.
वहीं ओरिजनली इस ड्रेस को जाह्नवी कपूर ने लंबे मखमली दस्ताने के साथ कैरी किया गया था. लोग जाह्नवी कपूर की तीरफ करते थक हीं रहे हैं.