Cannes 2025 में जाह्नवी कपूर ने पहले क‍िया घूंघट, अब बैकलेस होकर लगा दी आग

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने डेब्यू से हर किसी को चौंका दिया.

पहले लुक में एक्ट्रेस ने पिंक कलर की ड्रेस में लंबे केप के साथ जैसे ही एंट्री हर किसी का दिल जीत लिया.

तो वहीं दूसरे लुक के ल‍िए जाह्नवी ने फैशन ड‍िजाइनर अनाम‍िका खन्ना का बैकलेस गाउन पहन सबको दीवाना बना दिया.

जाह्नवी के गाउन का ऊपरी ह‍िस्‍सा गोल्ड कोर्सेट-स्टाइल ब्लाउज़ था. इस ड्रेस में पेस्टल मिंट ग्रीन रंग की स्कर्ट है, जो लंबी और फ्लोइ है.

वहीं एक्ट्रेस के इस लुक का मुख्य आकर्षण उसका बोल्ड बैकलैस डिज़ाइन था.

जाह्नवी के लुक को एक शाही टच देते हुए बैकलेस गाउन के साथ अर्काइवल जेड और जड़ाऊ ज्वेलरी को मिक्स किया गया.

वहीं इस लुक के साथ उनकी अनोखी बालियों ने उनके आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ा दिया था.

इस गाउन में जाह्नवी का कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है.