अप्रैल में ओटीटी और थिएटर में आएंगी ये बड़ी फिल्में, आप भी देख लीजिए लिस्ट

सनी देओल, रणदीप हुड्डा और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देगी.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ भी अप्रैल में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर में दस्तक देगी.

हॉरर-कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘भूतनी’ भी 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी. इसमें दीपक मुकुट और संजय दत्त के साथ मौनी रॉय भी नजर आएंगी.

इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में वो बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में नजर आएंगे.

'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' एक क्राइम फिल्म है. जिसमें सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ भी 11 अप्रैल को Prime Video पर स्ट्रीम होने वाली है. फिल्म में सोहा अली खान भी नजर आएंगी.