'ऐसा नहीं है कि 60-70 की उम्र वाला कपल अपनी लाइफ में रोमांस नहीं चाहता'- नीना गुप्ता
66 साल की नीना गुप्ता अबतक बॉलीवुड में 500 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं और अलग-अलग किरदारों से अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं.
फिल्मों के अलावा नीना ओटीटी शोज में भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं. वो हमेशा अपने किरदार को लेकर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं.
हालांकि इस वक्त नीना अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने अनुपम खेर संग ज्यादा उम्र वाले कपल्स के बीच रोमांस दिखाने पर बात की.
बता दें कि नीना गुप्ता जल्द ही अनुपम खेर संग फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं. इसी बीच अब वह अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
इस बयान में नीना ने ऑनस्क्रीन रोमांस पर बात करते हुए कहा है कि - एक शब्द है हिंदी में फूहड़पन यानि कि वल्गैरिटी नहीं आनी चाहिए. ये बात डायरेक्टर ही नहीं बल्कि एक्टर पर भी निर्भर करता है.
वहीं नीना ने आगे कहा कि लोग सोचते हैं कि उम्रदराज कपल जब फिजिकली क्लोज होते हैं तो वो गंदा दिखता है, लेकिन ऐसा नहीं है.
अगर लोगों के अंदर सेंसेबिलिटी आ जाए तो क्या ही कहना. बता दूं कि ऐसा नहीं है कि 60-70 की उम्र वाला कपल अपनी लाइफ में रोमांस नहीं चाहता, ये सोचना गलत है.
अगर डायरेक्टर्स ऑनस्क्रीन बूढ़े एक्टर्स के बीच रोमांस को सहज तरीके से दिखा रहे हैं तो इसमें दिक्कत क्या है. उम्र के साथ प्यार खत्म थोड़ी न होता है.