IIFA 2025: सिंपल लुक में रानी मुखर्जी ने जीता दिल, तो सोनाक्षी ने दिखाई अपनी अदाएं

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राकेश रोशन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां से वो जयपुर के लिए रवाना हुए हैं.

वहीं एक्टर फरदीन खान भी डैशिंग लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ग्रीन ब्लेजर कैरी किया.

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भी आईफा में शामिल होने के लिए मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं.

वहीं बॉलीवुड की क्वीन यानी रानी मुखर्जी को भी पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया.

इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट और ब्लू कलर के कोर्सेट में नजर आई. उन्होंने आंखों पर चश्मा, बालों में पोनीटेल बनाकर अपना लुक पूरा किया.

इसके अलावा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं. इस दौरान वो भी स्टाइलिश लुक में दिखी.

सोनाक्षी सिन्हा ने व्हाइट टीशर्ट के साथ ग्रे ट्राउजर और उसपर ब्लैक जैकेट कैरी की. एक्ट्रेस ने खुले बालों और आंखों पर चश्मा लगाकर अपना लुक पूरा किया.