साल 2025 की इन 6 फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस, आप भी जान लीजिए नाम
इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' से लेकर 'वॉर 2' तक का नाम शामिल है.
अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, इसका पहला पार्ट सुपरहिट रहा था.
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी दिखाई देगी' यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी'
20 जून को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'सितारे ज़मीन पर' के साथ आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं'
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म 'अल्फा' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें खूब एक्शन मिलेगा.
कॉमेडी और सस्पेंस से भरी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' भी साल 2025 की मच-अवेटेड फिल्मों में से एक है.