Hindu or Muslim YouTuber Armaan Malik told what is his religion.....

हिंदू या मुस्लमान, यूट्यूबर अरमान मलिक ने बताया क्या है उनका धर्म?

rtyhgh

अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं उनकी पहली पत्नी पायल मलिक और दूसरी पत्नी कृतिका हैं. यूट्यूबर की दोनों पत्नी एक साथ ही रहती हैं.

ftghfgh

हाल ही में एक व्लॉग में अरमान मलिक ने इस पर बात की है.व्लॉग में अरमान कहते हैं कि लोग कई बार पूछते हैं कि मेरी कास्ट क्या है, इस पर उन्होंने कहा हिंदू या मुस्लिम कुछ नहीं होता है

ffghfgh

आगे बात करते हुए अरमान ने कहा ऊपर वाले ने हमें हिंदू धर्म में जन्म दिया है और सब कुछ उस भगवान का ही बनाया हुआ है.

अरमान मलिक की दो शादियों की वजह से उनके चाहने वाले उन्हें मुस्लिम मानते हैं. बता दें अरमान मलिक हिंदू हैं और उनका रियल नाम संदीप है.

बात करें मलिक फैमिली की तो सोशल मीडिया पर व्लॉगिंग, रील के जरिए काफी पॉपुलर हो चुकी है. फैंस को पल-पल की अपडेट ये सभी अपने सोशल मीडिया के जरिए देते हैं.

बता दें अरमान मालिक ने साल 2018 में कृतिका मलिक से शादी की थी. दोनों पत्नियों से उनके चार बच्चे हैं.

बता दें, पहली पत्नी पायल से तीन जबकि दूसरी पत्नी कृतिका से एक बच्चा है.