हिंदू या मुस्लमान, यूट्यूबर अरमान मलिक ने बताया क्या है उनका धर्म?
अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं उनकी पहली पत्नी पायल मलिक और दूसरी पत्नी कृतिका हैं. यूट्यूबर की दोनों पत्नी एक साथ ही रहती हैं.
हाल ही में एक व्लॉग में अरमान मलिक ने इस पर बात की है.व्लॉग में अरमान कहते हैं कि लोग कई बार पूछते हैं कि मेरी कास्ट क्या है, इस पर उन्होंने कहा हिंदू या मुस्लिम कुछ नहीं होता है
आगे बात करते हुए अरमान ने कहा ऊपर वाले ने हमें हिंदू धर्म में जन्म दिया है और सब कुछ उस भगवान का ही बनाया हुआ है.
अरमान मलिक की दो शादियों की वजह से उनके चाहने वाले उन्हें मुस्लिम मानते हैं. बता दें अरमान मलिक हिंदू हैं और उनका रियल नाम संदीप है.
बात करें मलिक फैमिली की तो सोशल मीडिया पर व्लॉगिंग, रील के जरिए काफी पॉपुलर हो चुकी है. फैंस को पल-पल की अपडेट ये सभी अपने सोशल मीडिया के जरिए देते हैं.
बता दें अरमान मालिक ने साल 2018 में कृतिका मलिक से शादी की थी. दोनों पत्नियों से उनके चार बच्चे हैं.
बता दें, पहली पत्नी पायल से तीन जबकि दूसरी पत्नी कृतिका से एक बच्चा है.