इस शो में अपनी शादी अनाउंस करेंगी Hina Khan? मेन्यू भी होगा फाइनल
टीवी एक्ट्रेस हिना खान और रॉकी कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
कई बार दोनों को साथ में फेस्टिवल भी सेलिब्रेट करते हुए देखा गया है.
वहीं अब लगता है कि दोनों ने शादी करने का प्लान बना लिया है. जी हां, हिना खान रॉकी के साथ सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपनी शादी का मेन्यू फाइनल करने आ रही हैं.
दरअसल, शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें हिना और रॉकी के आने के बाद शो में दो टीम बन जाएंगी एक लड़की वाले और एक लड़के वाले. जिसके बाद कुकिंग चैलेंज होगा.
मेन्यू फाइनल करने आ रही हिना और रॉकी यहां अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर सकते हैं.
शो को देखकर तो लग रहा है कि दोनों यहीं पर अपनी शादी अनाउंस कर देंगे.
हिना और रॉकी की शादी का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. वीडियो में दोनों मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट के साथ खूब डांस करते नजर आ रहे हैं.