कोरियन ब्यूटी बन हिना खान ने दिखाई कोरिया की खूबसूरती, बॉयफ्रेंड संग कोजी होती आईं नजर
टीवी की जानी-मानी एक एक्ट्रेस इन दिनों कोरिया में वेकेशन एंजॉय कर रही
इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने वहां की खास पलों की खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ साझा की हैं.
हिना ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें कोरिया की खूबसूरत जगहों की झलक देखने को मिल रही है.
इस तस्वीर में हिना BTS के फेमस बस स्टॉप (Hina Khan On BTS Bus Stop) पर बैठी दिखीं, जिसे देखकर K-PoP फैंस में एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया.
वहीं हिना ने कोरिया में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ बिताए गए रोमांटिक पलों की झलक भी दिखाई है, जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री भी साफ देखने को मिल रही है.
हिना और राॅकी ने उस जह भी अपनी फोटो क्लिक कराई, जहां मशहूर कोरियन ड्रामा 'गॉब्लिन' की शूटिंग हुई थी. हिना खान और रॉकी जैसवाल ने उसके एक सीन को रिक्रिएट करने की भी कोशिश की.
हिना ने साउथ कोरिया में रहते हुए अपनी क्यूटनेस दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने एक सेल्फी शेयर की, जिसमें वह फिंगर हार्ट बनाती नजर आईं.
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी सादगी से भी लोगों का दिल जीत रही हैं.