वाटर पार्क जाने से पहले स्विमिंग के लिए सही कपड़े पहनें. कॉटन के कपड़े पानी में भारी हो जाते हैं.
वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगाना जरूरी है. कम से कम SPF 30 या उससे अधिक का सनस्क्रीन इस्तेमाल करें.
वाटर पार्क में कई लोग एक ही जगह पर नहाते हैं, इसलिए संक्रमण का खतरा बना रहता है.
खेल-कूद और पानी में समय बिताने के चक्कर में लोग अक्सर पानी पीना भूल जाते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है.
वाटर राइड के अपने कुछ नियम होते हैं जैसे ऊंचाई, वजन की सीमा, राइड पर बैठने का तरीका आदि.