नॉर्मल कुर्ती की जगह इन्हें करें कैरी, दिखेगा स्टाइलिश लुक

अगर आप भी नॉर्मल कुर्ती पहनकर बोर हो गई है, तो आप ये अलग डिजाइन वाली कुर्ती कैरी कर सकती हैं.

आप इन कुर्ती को ऑफिस से लेकर कॉलेज तक हर जगह कैरी कर सकती हैं.

स्लिट कुर्ती

जींस के साथ कुर्ते को पहनकर ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो इस तरह लांग डिजाइन के कुर्ते बनवाएं. जिनकी स्लिट हो.

लैस पैटर्न

सिंपल कपड़े को छोड़ लैस डिटेलिंग वाले कपड़े से फ्रंट साइड स्लिट वाला कुर्ता रेडी करवाएं.

हाफ जैकेट के साथ अनारकली

सिंपल फैब्रिक के अनारकली कुर्ते के साथ एंब्रायडरी वाले लांग हाफ जैकेट को बनवाकर कैरी करें. ये लुक बिल्कुल हटके और ट्रेडिशनल दिखेगा.

एस्मेट्रिकल पैटर्न

आप अपनी कुर्ती को इस तरह से राउंड शेप नेकलाइन के साथ एस्मेट्रिकल पैटर्न बनवा सकती हैं.

शर्ट स्टाइल

आप फ्रंट से शार्ट और बैक से नी लेंथ वाले शर्ट डिजाइन की कुर्ती ट्राई कर सकती हैं.