हर आउटफिट के लिए बेस्ट है ये पोटली बैग, मिलेगा परफेक्ट लुक

लड़कियों को हर ओकेजन के लिए परफेक्ट लुक चाहिए होता है. जिसके लिए वो कई दिनों पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं. पोटली बैग्स ऐसी ही एक एसेसरी है जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है.

इन दिनों पोटली बैग्स की काफी धूम मची है, चाहे कॉलेज गोइंग हों या वर्किंग वुमन, उन्हें बैग का ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है.

फैब्रिक

फैब्रिक में आपको सिल्क, कॉटन, डेनिम, साटन हर फैब्रिक में अपनी मनपसंद पोटली मिल जाएगी.

रंग

आपको ब्लैक, सिल्वर, गोल्डन, पिंक हर कलर की पोटली आसानी से मिल जाएगी.

सीक्वेंस

अगर आप सीक्वेंस वाल पोटली कैरी करती हैं, तो इससे आपको गर्ली लुक मिलता है. साड़ियों या इंडियन वियर के साथ फ्यूजन लुक के लिए इसे ले सकती हैं.

लटकन

आप मोतियों की माला जैसी लटकन से लेकर अलग-अलग फैब्रिक वाली लटकन का ऑप्शन चुन सकती हैं.

गिफ्ट

आजकल गिफ्ट की पैकिंग में भी पोटली बैग्स का काफी यूज किया जा रहा है. त्योहारों के दौरान आप इस तरह के बैग में अपना तोहफा ले जा सकते हैं.