अपने चेहरे के हिसाब से चूज करें नोज रिंग, निखर कर आएगा चेहरा

चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए मेकअप के अलावा ज्वैलरी भी काफी अहम होती है.

आप तैयार होते टाइम जब भी अपनी नोज रिंग पहनती हैं तो आपके मन में ख्याल आता होगा कि क्या यह नोज पिन या नोज रिंग आपके चेहरे पर सूट कर रही है या नहीं.

गोल चेहरा

गोल चेहरे वाली लड़कियों के नाक में हमेशा लंबी और पतली नथ पहनें. इस तरह की नथ चेहरे को लंबा दिखाने में मदद करती है.

लंबी नाक

लंबी और तीखी नाक वाली लड़कियों के चेहरे पर हूप नोज रिंग या नाक में पहनी हुई छोटी सी बाली बहुत खूबसूरत लगती है.

छोटा फेस

छोटे फेस वाली लड़कियों पर ज्यादातर नोज पिन सूट करती हैं. ऐसी लड़कियां किसी भी डिजाइन की नोज पिन या नोज रिंग अपने लिए पसंद कर सकती हैं.

चौड़ा माथा

अगर आपका माथा चौड़ा है और चिन पतली है तो बीडेड हूप्स नथ आपके चेहरे के लिए परफेक्ट है.

ओवल चेहरा

ओवल चेहरे की लड़कियों के ऊपर हीरे,पत्थर या मोती के नोज स्टड देखने में बहुत अच्छे लगते हैं.