चैत्र नवरात्रि में ट्राई करें ये खूबसूरत ड्रेस, हर कोई करेगा तारीफ

मां दुर्गा के चैत्र नवरात्रि कुछ ही दिनों में शुरु होने वाले है. ऐसे में माता रानी की पूजा के लिए आप ये खूबसूरत ड्रेस ट्राई कर सकती हैं.

प्रिंटेड फ्लेयर्ड गाउन

आप प्रिंटेड फ्लेयर्ड गाउन एथनिक ड्रेस कैरी कर सकती हैं. यह आपको कंफर्ट लुक साथ स्टाइलिश लुक देगा.

प्रिंटेड मिरर वर्क अनारकली

आप प्रिंटेड मिरर वर्क अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं. आप इस ड्रेस के साथ मल्टी कलर इयररिंग और ज्वेलरी सेट कैरी कर सकती हैं.

प्लाजो एथनिक को-ऑर्ड्स

आप प्लाजो एथनिक को-ऑर्ड्स के साथ कढ़ाई वाला शोल्डर स्ट्रैप टॉप ट्राई कर सकती हैं.

मल्टी कलर पैच वर्क क्रॉप टॉप

आप मल्टी कलर पैच वर्क क्रॉप टॉप ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ आप बालों में गजरा भी लगा सकती हैं.

केडिया टॉप और ट्यूलिप पैंट

आप केडिया टॉप और ट्यूलिप पैंट भी कैरी कर सकती हैं. आप इस ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं.

बांधनी प्रिंटेड गोटा पट्टी अनारकली कुर्ता सूट

आप बांधनी प्रिंटेड गोटा पट्टी अनारकली कुर्ता सूट भी कैरी कर सकती है. इसके साथ आप गोल्डन एसेसरीज कैरी कर सकती हैं.