आईलाइनर लगाते टाइम इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे बनाएं विंग्ड लाइनर

इन दिनों आखों को खूबसूरत बनाने के लिए काजल से ज्यादा आई लाइनर का इस्तेमाल होता है.

लाइनर लगाते समय कई लड़कियों के हांथ कांपते हैं, जिस वजह से लाइनर सही से लग नहीं पाता.

आप स्कॉच टेप की मदद से लाइनर अप्लाई करें. ऐसा करने से हाथ हिलने पर भी लाइनर बिगड़ेगा नहीं.

एक सीधी लाइन खींचने की बजाय पहले छोटे-छोटे डॉट्स या डैश बना लें.

अब धीरे-धीरे इन डॉट्स को कनेक्ट करें, जिससे आईलाइनर स्मूद और परफेक्ट लगे.

ऐसे में लिक्विड आईलाइनर लगाने से पहले आई पेंसिल से हल्की आउटलाइन बना लें.

शीशे के सामने बैठें और हाथ को किसी टेबल या कुशन पर टिकाकर लाइनर लगाएं.