दीपिका चिखलिया को ऐसे मिला था 'रामायण' में सीता का रोल, जानिए किस्सा

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने निभाया था, जिन्हें लोग सच में ‘मां सीता’ समझने लगे थे और जहां भी उन्हें देखते उनके पैर छूने लगते थे.

दरअसल, इस बात का खुलासा खुद दीपिका चिखलिया कई बार अपने इंटरव्यूज में कर चुकी हैं कि उन्हें माता सीता का रोल कैसे मिला.

दीपिका ने बताया था कि, 'रामायण से पहले भी मैं सागर आर्ट्स के साथ काम कर चुकी थी. उस वक्त मैं सिर्फ 18 साल थी’ दीपिका ने बताया था कि, उन्हीं दिनों रामायण के लिए स्क्रीन टेस्ट हो रहे थे.

इसके लिए हरी भाई ने मुझसे स्क्रीन टेस्ट देने को कहा. तो मैंने उनसे कहा कि, मैं तो पहले भी इनके साथ काम कर चुकी हूं, फिर स्क्रीन टेस्ट क्यों दूंगी.'

इसके बाद रामानंद सागर ने खुद दीपिका चिखलिया को स्क्रीन टेस्ट देने के लिए कहा. फिर एक्ट्रेस ने तीन-चार स्क्रीन टेस्ट दिए और उनका सिलेक्शन सीता के रोल के लिए हो गया.

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, ‘रामानंद सागर पहले से जानते थे कि मैं इस रोल के लिए परफेक्ट हूं फिर भी उन्होंने स्क्रीन टेस्ट लिए, क्योंकि वो हर चीज में परफेक्सन चाहते थे.’

बता दें कि रामायण को लोगों ने इतना पसंद किया था कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को वो सच में भगवान समझ बैठे थे.