Chhaava अब इस ओटीटी प्लेटफार्म पर मचाएगी धमाल? इस दिन होगी रिलीज
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' जब रिलीज हुई है, तब से फिल्म लोगों के दिलों पर राज कर रही है.
जी हां, जहां 'छावा' 14 फरवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
वहीं बात करें वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की, तो 'छावा' ने 600 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर ली है.
वहीं अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद मेकर्स ने 'छावा' को ऑनलाइन स्ट्रीम कराने का फैसला कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' नेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल के दिन रिलीज की जा सकती है.
मेकर्स फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के 2 महीनों के बाद ऑनलाइन लेकर आएंगे. वहीं यह खबर उन लोगों के लिए बड़ा सरप्राइज है, जो इसे सिनेमाघरों में जाकर नहीं देख पाए.
हालांकि निर्माताओं की ओर से अभी तक 'छावा' की ऑनलाइन रिलीज पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.