Cannes 2025: अनुपम खेर से जैकलीन से नितांशी तक, यहां देखिए इन स्टार्स का कान्स का जलवा

जैकलीन ने कान्स रेड कार्पेट पर मैटेलिक सिल्वर चेन और डिटेल्ड एम्बेलिशमेंट से सजी एक कंटेम्परेरी व्हाइट शर्ट ड्रेस में फैशन का जलवा दिखाया.

अपने स्लीक पोनीटेल और ग्लॉसी मेकअप के साथ, किक एक्ट्रेस ने इस पल को अपने नाम कर लिया. जैकलीन की ये कान्स की खूबसूरत तस्वीरें फैंस को दीवाना बना रही हैं.

इस इवेंट की झलकियां शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा, 'कान्स डे 1 रेड सी फिल्म्स के साथ. महिला कहानीकारों को आगे लाने वाली महिला सिनेमा पहल में सम्मानित होने पर खुशी हुई.'

वहीं लापता लेडीज में फूल के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली नितांशी गोयल ने कान्स में अपने डेब्यू से खूब इम्प्रेस किया.

एक्ट्रेस ने एम्ब्राइडरी और लेयर्स ट्यूल के साथ एक स्ट्रक्चर्ड ब्लैक और गोल्न गाउन में रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए.

हालांकि, उनके दूसरे लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. डस्टी पिंक और व्हाइट कलर की लहंगा-साड़ी पहने हुए, नितांशी ने भारतीय सिनेमा के गोल्डन युग को श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान उनके हेयरस्टाइल ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. उन्होंने अपने बालों को मोतियों की लड़ियों से सजाया था और उनके फ्रेम में रेखा, मधुबाला, मीना कुमारी और नरगिस जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों की तस्वीरें लगी हुई थीं.

वहीं अनुपम खेर सेमी-फॉर्मल पैंटसूट में शानदार लग रहे थे. इसके बाद अभिनेता ने कान्स में अपने निर्देशन में बनी फिल्म तन्वी: द ग्रेट के प्रीमियर से पहले रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए.