इस एस्ट्रोलॉजर ने की शाहरुख खान के बच्चों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 'नहीं चलेगा फिल्मी करियर'
आपको बता दें कि एक ज्योतिषी ने इन स्टार किड्स के फिल्मी करियर को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं. दरअसल, एस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह अपनी विवादित भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने पहले कहा था कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान शादी के एक साल के भीतर अलग हो जाएंगे, लेकिन उनकी शादी को अब एक दशक से ज्यादा हो गया है.
वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशील ने शाहरुख खान के बच्चों सुहाना और आर्यन खान के साथ ही चंकी पांडे की बेटी अनन्या के करियर को लेकर भविष्यवाणी की है.
एस्ट्रोलॉजर सुशील ने कहा अनन्या के लिए 2025 बेकार है. वहीं उन्होंने कहा, "2025 बिल्कुल ही बेकार है. सुहाना का कोई करियर नहीं है, यहां तक कि आर्यन का कोई करियर नहीं है, लेकिन शाहरुख खान पैसा कमाना जारी रखेंगे."
इसके अलावा, एस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह ने रवीना की बेटी राशा थडानी के फिल्मी करियर को लेकर भविष्यवाणी की है कि वो नंबर 1 बनेगी.
उन्होंने कहा, “उसकी कुंडली अच्छी है और वो काफी आगे बढ़ेंगी.” वहीं उन्होंने दिवंगत श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को नंबर 2 की पोजिशन दी.
ऐसे में अब उनकी ये भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.