Cannes में मरमेड लुक में छाईं 22 साल की अनुष्का सेन,611 घंटे में बने गाउन ने खींचा ध्यान

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अनुष्का सेन ने रेड कारपेट पर डेब्यू किया.

एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर एक शानदार वाइन कलर का मरमेड स्टाइल गाउन पहना था, जिसमें वह बला की खूबसूरत लगीं.

22 साल की अनुष्का सेन ने कान्स के रेड कारपेट पर डचेस कुमारी के कलेक्शन से डिजाइनर कस्टम मेड गाउन पहनकर अपना जलवा बिखेरा है.

अनुष्का सेन का गाउन ट्री ऑफ लाइफ से इंस्पायर है, जिसमें पारंपरिक भारतीय कढ़ाई जैसे जरदोजी, आरी, रेशम और बढ़िया क्रिस्टल थ्रेडवर्क का इस्तेमाल किया गया है.

वहीं आपको बता दें कि अनुष्का के इस गाउन को 611 घंटे (4 हफ्ते से ज्यादा समय) में बनाया गया है.

बात करें अनुष्का सेन के ओवरऑल लुक की तो उन्होंने अपने स्ट्रैपलेस रॉयल गाउन के साथ लुक को बहुत मिनिमल रखा.

वहीं इस लुक के साथ अनुष्का सेन ने रीगल ज्वेलरी कैरी किया था और साथ मैसी हेयरबन बनाया था.

एक्ट्रेस का कान्स लुक देख सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.