अपनी पहली पत्नी को चीट करते हुए पकड़े गए थे, टीवी एक्टर अनूप सोनी
टीवी की दुनिया के जाने माने स्टार और कई शोज जैसे बालिका वधू, क्राइम पैट्रॉल से अनूप सोनी ने फैंस के दिलो में बखूबी अपनी जगह बनाई.
लेकिन वही दूसरी और उनकी पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी कुछ देखा है. इस दौरान उन्होंने अपनी पहली पत्नी को धोखा भी दिया था.
1999 में अनूप और उनकी पहली पत्नी ऋतु ने शादी की थी. वहीं शादी के कुछ साल बाद अनूप और ऋतु को बेटी हुई, जिनका नाम जोया और मायरा है.
सब कुछ सही चल रहा था कि तभी ऋतु अपने पति अनूप के बिहेवियर में कुछ बदलाव आते हुए नजर आने लगे. उन्हें लगने लगा कि अनूप का किसी के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चल रहा है.
ऐसे में एक दिन अनूप ने खुद ही ऋतु के सामने कन्फेस कर लिया कि वह किसी और से प्यार करते हैं. ये और कोई नहीं बल्कि एक्टर राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर थीं.
वहीं ऋतु को सबूत के तौर पर अनूप के फोन बिल्स भी मिले थे, जिसमें ज्यादातर कॉलिंग जूही बब्बर के नंबर पर की गई थीं. इसके बाद दोनों अलग हो गए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनूप सोनी की पहली पत्नी ने कहा था,'हां, मेरे साथ अन्याय हुआ. जूही के साथ मेरे पति की नजदीकियों ने मेरी जिंदगी में मुश्किलें खड़ी कर दी थीं.
लेकिन अगर नसीब में यही लिखा है तो मैं अनूप और जूही को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देती हूं. मैं अपनी बेटियों के साथ डिग्निटी के साथ जीना चाहती हूं.'
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }} & {{ contributors.1.name }}