अक्षय कुमार सहित ये एक्टर्स भी हो चुके हैं, बचपन में हैवानियत का शिकार
एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने बताया था कि उनके साथ 6 साल की उम्र में घटिया हरकत हुई थी. उन्हें लिफ्ट ऑपरेटर ने गलत तरीके से छुआ था, जिसके बाद से ही अक्षय को 'बम' शब्द से परेशानी होने लगी.
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने बताया था कि उन्हें करीब 11 साल तक लगातार ये चीज झेलनी पड़ी थी.
वहीं एजाज खान ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके साथ बचपन में गलत हरकत हुई थी, जिसे वो चाहकर भी नहीं भुला पाए हैं.
वहीं आमिर अली ने हाल ही में अपने साथ हुई घटिया हरकत का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 14 साल की उम्र में उन्हें ट्रेन में किसी ने गलत तरह से छुआ था, जिसके बाद उन्होंने ट्रेन में सफर करना छोड़ दिया.
एक्टर पीयूष मिश्रा के साथ घटिया हरकत करने वाली एक महिला थी. एक्टर ने खुलासा किया था कि जब वो सातवीं क्लास में थे, तब एक दूर की रिश्तेदार ने उनके साथ घटिया हरकत की थी.
विशाल आदित्य सिंह ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपने साथ हुई गंदी हरकत का खुलासा किया था. उनका कहना था कि उनकी कॉलोनी के एक अंकल ने बाइक सिखाने के बहाने उनके साथ घटिया हरकत की थी.
'बिग बॉस' फेम रोहित वर्मा ने बताया था कि 8 साल की उम्र में उनके खुद के अंकल ने उनके साथ गंदी हरकत की थी. उन्हें साड़ी पहनने पर मजबूर किया था और उनपर वैक्स तक डाल दिया था.