हमले के बाद सैफ अली खान ने परिवार के लिए खरीदा ऐसी जगह घर, जहां पर है टाॅप क्लास सुरक्षा
बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान बीते कुछ समय से खुद पर हुए हमले को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.
इसी बीच अब हाल ही में सैफ अली खान ने कतर में एक आलीशान घर खरीद लिया है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
सैफ अली खान ने खुद एक इंटरव्यू में अपने इस नए घर के बारे में बात की.
एक्टर ने बताया कि उन्होंने ये घर दोहा के सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप, द पर्ल में खरीदा है.
सैफ ने ये भी बताया कि इस प्रॉपर्टी में सबसे ज्यादा आकर्षक उन्हें क्या लगा. उन्होंने कहा कि कतर की सुरक्षा, सुंदरता और भारत से कम दूरी होने की वजह से उन्होंने ये घर खरीदने का फैसला किया.
सैफ के अनुसार, उनके परिवार के लिए ये एक सेफ जगह है और परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
बता दें कि कतर के अलावा सैफ के पास पुश्तैनी पटौदी पैलेस और बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट भी है. वहीं लंदन और गस्टाड में भी एक्टर की प्रॉपर्टीज हैं.
फिलहाल सैफ अपनी बेगम करीना कपूर खान, बच्चों तैमूर-जेह और पूरे परिवार के साथ बांद्रा अपार्टमेंट में रहते हैं.