काम के लिए भटक रहीं अदिति राव हैदरी, बोलीं- 'सूखा पड़ गया'

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपनी खूबसूरती और अपने टैलेंट के लिए जानी जाती हैं.

वहीं एक्ट्रेस को वेब सीरीज 'हीरामंडी' में बिब्बो जान के किरदार में देखा गया था, जिसके बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया था.

इस वेब सीरीज से अदिति राव हैदरी को अपार सफलता भी मिली थी, लेकिन ऐसा लग रहा है कि हीरामंडी की सफलता के बाद भी वो अच्छे काम कर लिए तरस रहीं हैं.

हाल ही में फराह खान के ब्लॉग में अदिति ने बताया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है. एक्ट्रेस हाल ही में फराह खान के साथ ब्लॉग में नजर आईं.

फराह खान के साथ अदिति राव हैदरी ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. अदिति ने बताया कि 'हीरामंडी के बाद उनके पास काम का आकाल पड़ गया है'.

'उन्हें लगा था कि इतना फेमस होने के बाद खूब काम मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उन्होंने कहा मेरे पास कोई अच्छा काम नहीं आया.

हीरामंडी के बाद वो काम के लिए तरस रही हैं तभी फराह खान ने मजाक में कहा कि इसलिए तुमने शादी कर ली.

अदिति राव हैदरी ने बताया कि उन्हें सिद्धार्थ से शादी के लिए एक सेकेंड भी नहीं सोचना पड़ा, मैंने तभी शादी के लिए हां कर दी.