इस एक्टर को कहा गया था बॉलीवुड का पहला फैशन आइकॉन, जिसने सबको छोड़ा था पीछे
हम आपसे बात कर रहे हैं करीब चार दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले फिरोज खान की. फिरोज खान ने बॉलीवुड में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनके अलग अंदाज के लाखों दीवाने हैं.
फिरोज खान ने हीरो के किरदार में तो लोगों को लुभाया ही, साथ ही उन्होंने फिल्म ‘वेलकम’ में विलेन आरडीएक्स का किरदार निभाकर सबको चौंकाया भी था.
फिरोज खान अफगानी पिता और ईरानी मां के चार बेटों में से एक थे. उनका अंदाज इतना ज्यादा प्रभावशाली था कि हर कोई उन्हें सलाह देता था कि फिल्मों में हाथ आजमाओ.
वहीं साल 1956 में उन्होंने फिल्म ‘हम सब चोर हैं’ से अपने करियर की शुरुआत की और फिर कई हिट फिल्मों से अपनी पहचान भी बनाई.
फिल्मों में उनका काऊबॉय लुक एक दौर में फैशन स्टेटमेंट बन गया था. उन्हें फैंस इतना पसंद करते थे कि उनके लुक्स बेहद पॉपुलर हो जाते थे.
बॉलीवुड में फिरोज खान के साथ एक्ट्रेस मुमताज की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मुमताज के साथ फिरोज खान का नाम भी जोड़ा गया था. हालांकि मुमताज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे.