आखिर अब क्या करते हैं 'तारे जमीन पर' फिल्म के ये सुपरस्टार?
ये तो सभी जानते हैं कि दर्शील सफारी ने साल 2007 में फिल्म 'तारे जमीन पर' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. इस वक्त दर्शील सिर्फ 9 साल के थे.
लेकिन एक्टर कल यानि 9 मार्च को अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें...
दर्शील सफारी ने 'तारे जमीन पर' में डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक बच्चे ईशान अवस्थी का रोल निभाया था, जो आज भी दर्शकों को खासा पसंद है.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि 100 ऑडीशन लेने के बाद दर्शील को इस रोल के लिए चुना गया था.
हालांकि 'तारे जमीन पर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद दर्शील के करियर को कुछ खास उड़ान नहीं मिली.
काफी वक्त तो वो बड़े पर्दे से दूरे रहे. इसके बाद वो कुछ फिल्मों में नजर तो आए, लेकिन ज्यादा फेम हासिल नहीं कर पाए.
बता दें कि दर्शील ने फिल्मों के अलावा 'झलक दिखला जा', 'कॉमिडी नाइट्स बचाओ' और 'बटरफ्लाइज' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है.
इसके बाद साल 2017 में दर्शील ने फिल्म Quickie के जरिए बतौरा हीरो बड़े पर्दे पर कदम रखा, लेकिन ये उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही. इन दिनों दर्शील सफारी फिल्मों के अलावा थिएटर पर भी फोकस कर रहे हैं.
दर्शील कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुके हैं. उनकी एक शॉर्ट फिल्म Dramayama भी आ चुकी हैं, जिसमें वो सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन के साथ नजर आए थे.