क्या आपने कभी सोचा है कि रेल की पटरियों पर जंग क्यों नहीं लगती?
Photo Credit : pixabay.com
लोहे से बनी वस्तुएं नम हवा में या गीली होने पर ऑक्सीजन के साथ रिएक्ट करती है
Photo Credit : pixabay.com
इसलिए लोहे में जंग लग जाती है, तो अब सवाल यह है कि ट्रैक भी लोहे का बना होता है, तो इसमें क्यों नहीं
Photo Credit : pixabay.com
रेलवे ट्रैक बनाने के लिए एक विशेष प्रकार के स्टील का यूज किया जाता है, जो लोहे से ही बनाया जाता है
Photo Credit : pixabay.com
ट्रैक को स्टील और मैंगनीज को मिलाकर बनाए जाते हैं. मैंगनीज स्टील और मैंगनीज का मिश्रण होता है
Photo Credit : pixabay.com
इसमें 12 प्रतिशत मैंगनीज और 1 प्रतिशत कार्बन होता है, जिसके कारण ये ऑक्सीडेशन नहीं होता है
Photo Credit : pixabay.com
यही कारण है कि रेल की पटरियों में जंग नहीं लगती है
Photo Credit : pixabay.com