22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. वहीं सावन में महिलाएं हरी चूड़ियां और हरी साडियां पहनती है.
Photo Credit : Social Media
हिंदू धर्म में हरे रंग को सुहाग का प्रतीक माना जाता है.
Photo Credit : Social Media
ऐसा माना जाता है कि सावन में हरे रंग से भोले बाबा और माता पार्वती जल्दी प्रसन्न होते है.
Photo Credit : Social Media
आप ये ग्रीन बिंदी वाली साड़ी जो की रेड़ और गोल्डन बॉर्डर में है. ये भी ट्राई कर सकती हैं.
Photo Credit : Social Media
आप ये हरे रंग की साड़ी पहन सकती हैं. जो कि बहुत ही सिंपल है. इसके साथ आप 16 सिंगार करे.
Photo Credit : Social Media
आप सावन में ये यैलो और ग्रीन कलर की साड़ी भी ट्राईं कर सकती है. इसके साथ आप झूमके ट्राईं कर सकती हैं
Photo Credit : Social Media
लाल और हरा दोनों ही रंग को सुहाग का प्रतीक माना जाता है. इसलिए ये साड़ी तो बेस्ट है.
Photo Credit : Social Media
आप अनुष्का की ये चंदेरी की साड़ी भी ट्राईं कर सकती है. ये आपको रोयल लुक देगा.
Photo Credit : Social Media