रंग बदलने में गिरगिट से कम नहीं ये जहरीला सांप
सांप एक ऐसा जहरीला जीव है जिसके नाम से ही लोग डर जाते हैं.
दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. जिनमें से कुछ प्रजातियां जहरीली होती हैं.
आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताएंगे जो जहरीले होने साथ अपना रंग भी बदलता है.
इस सांप का नाम इनलैंड ताइपेन है, जिसे विज्ञान की भाषा में ऑक्सीयूरेनस माइक्रोलेपिडोटस कहते हैं.
इनलैंड ताइपेन पृथ्वी का पर एक ऐसा सांप है, जो अपना रंग बदलता है.
यह सांप अपना रंग बदलकर हल्के भूरे रंग से लेकर गहरे भूरे रंग तक कर लेते हैं.
इनलैंड ताइपेन सांप मौसम के अनुसार अपना रंग बदलता है.