बच्चों को समय पर सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत डालना बहुत अच्छी बात है.
Photo Credit : social media
समय से उठने पर उनका माइंड दिन भर एक्टिव रहता है. जोकि काफी क्रिएटिव और एनर्जेटिक होता है.
Photo Credit : social media
बच्चों को सिखाएं कि वो अपने से बड़ों का सम्मान करें. घर के बुजुर्गों को पलट कर जवाब ना दें.
Photo Credit : social media
उन्हें बचपन से ही मेहनत करना सिखाएं. खुद भी उनके सामने किसी तरह की शॉर्ट कट का प्रयोग ना करें.
Photo Credit : social media
उनके सामने खुद किताब पढ़ें. आपको देखकर आपके बच्चे भी किताब पढ़ने की हैबिट बनाएंगे.
Photo Credit : social media
बच्चों में उनका खुद का काम करने की आदत डालें. जैसे उनका बैग उन्हीं से लगवाएं, टिफिन खुद को लगाने दें
Photo Credit : social media
बच्चों को समय की कद्र करना सिखाएं. सिखाएं कि समय को बिना वजह यहां-वहां बर्बाद ना करें.
Photo Credit : social media
बचपन से ही अपने बच्चे में सॉरी और थैंक्यू बोलने की आदत डालें.
Photo Credit : social media