हर साल पश्चिम बंगाल में सुंदरबन इलिश उत्सव होता है. जो कि जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में होता है.
Photo Credit : Social Media
इस उत्सव को सुंदरबन डेल्टा की नदियों में हिल्सा मछली के आने में मनाया जाता है.
Photo Credit : Social Media
वहीं अबकी बार IRCTC आपके लिए इस उत्सव में शामिल होने का सुनहरा मौका लेकर आया है.
Photo Credit : Social Media
यह 15 अगस्त 2024 को शुरु होगा. यह पैकेज 1 रात और 2 दिन का होगा.
Photo Credit : Social Media
इसमें आप डिलक्स बस या फिर बोट राइड से ट्रैवल कर सकते हैं.
Photo Credit : Social Media
यहां आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी मिलेगा. साथ ही होटल भी मिलेगा.
Photo Credit : Social Media
वहीं इस ट्रिप का आपका खर्चा 17,499 रुपये है. दो लोगों का खर्चा 9,999 रुपये पर आदमी है.
Photo Credit : Social Media
आप बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी का वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Photo Credit : Social Media