दूसरों को हमेशा खुश करने की आदत खतरनाक हो सकती है. आप पीपल प्लेजर के शिकार हो सकते हैं.

Photo Credit : pexels

चलिए जानें पीपल प्लेजर क्या होता है और ये किस तरह से प्रभावित करता है.

Photo Credit : pexels

पीपल प्लेजर यानी हर वक्त दूसरों को कंफर्ट महसूस कराना. भले ही खुद खुश न रहें.

Photo Credit : pexels

पीपल प्लेजर की ये आदत कई मायनों में खराब है, खासकर ऑफिस लाइफ में.

Photo Credit : pexels

पहले आप सबकी नजरों में अच्छा बनते हैं, मगर फिर ये बोझ की तरह लगने लगती है.

Photo Credit : pexels

इससे मेंटल प्रेशर बढ़ता है और व्यक्ति मानसिक परेशानियों का शिकार होता है.

Photo Credit : pexels

छुटकारा पाने के लिए ना बोलना सीखें. किसी बात पर बिना सोचे समझे हां न बोलें.

Photo Credit : pexels

खुद के सुकून को प्राथमिक्ता दें. अपने काम पर फोकस करें. काम के जरिए पहचान बनाएं.

Photo Credit : pexels