Youtube चैनल किया लाइक, तो लूट गए 77 लाख रुपये.

Photo Credit : pexels

हर रोज साइबर फ्रॉड के नए मामले सामने आते हैं, ऐसा ही एक नया मामला नागपुर में पेश आया है.

Photo Credit : pexels

जहां 56 साल के सारीकोंडा राजू को टेलीग्राम पर एक मैसेज भेजकर 77 लाख रुपये लूट लिए गए.

Photo Credit : pexels

इस मैसेज में पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर था, जिसमें कई यूट्यूब चैनल को लाइक कर स्क्रीनशॉट देना था.

Photo Credit : social media

पार्ट टाइम नौकरी का ये पूरा नेटवर्क स्कैमर्स चला रहे थे और मासूमों को लूट रहे थे.

Photo Credit : pexels

पहले ठगने के इरादे से मासूमों के बैंक में कुछ रुपये दिए जाते, ताकि खाते से जुड़ी जानकारी मिल सके. 

Photo Credit : pexels

फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता, जैसे सारीकोंडा राजू के साथ हुई. 

Photo Credit : pexels