इन महिलाओं की आई मौज! सरकार ने दिया रक्षा बंधन का खास तोहफा, खाते में आएगी इतनी रकम

मुख्यमंत्री की यह विदेश यात्रा निवेश और विकास के लिहाज से काफी सफल रही और लौटते ही उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ी राहत और खुशी की बात साझा की है.

मुख्यमंत्री की यह विदेश यात्रा निवेश और विकास के लिहाज से काफी सफल रही और लौटते ही उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ी राहत और खुशी की बात साझा की है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश दौरे से लौटते ही लाडली बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन से पहले ही लाडली बहनों के खाते में ₹1500 की राशि भेज दी जाएगी. इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को है. इसलिए उससे पहले ही यह राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. जिससे महिलाएं त्यौहार पर इस रकम का उपयोग कर सकें. सीएम मोहन यादव ने भरोसा दिलाया कि सरकार अपने हर वादे को निभाएगी और राज्य में विकास के काम बिना रुके चलते रहेंगे. आपको बता दें कि सीएम यादव हाल ही में दुबई और स्पेन के दौरे से लौटे हैं और रविवार को जब वह भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया.

Advertisment

उन्होंने इस दौरे को भोपाली स्टाइल में पूरा होने वाला बताया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश यात्रा के दौरान हुए निवेश, सहयोग और समझौतों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्पेन में भी दुबई की तरह अच्छा रिस्पांस मिला है और वहां 200 से ज्यादा कॉरपोरेट कंपनियों से बातचीत हुई. खास बात यह रही कि स्पेन के फिल्म निर्माताओं ने मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग में रुचि दिखाई और मशहूर ब्रांड ज़ारा ने भी प्रदेश के साथ बिजनेस करने में दिलचस्पी दिखाई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि हमें इन विदेशी कंपनियों के साथ काम करते हुए वैल्यू एडिशन पर ध्यान देना होगा ताकि राज्य को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बार्सिलोना में ट्रेड फेयर आयोजकों के साथ भी एमओयू किया गया है और जिससे आने वाले समय में मध्य प्रदेश में भी ऐसे आयोजनों की संभावना बढ़ेगी.

 भारत सरकार ने भी भारत और स्पेन के बीच सांस्कृतिक सहयोग वर्ष मनाने का निर्णय लिया है, जिससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे. लाडली बहना योजना की बात करें तो मुख्यमंत्री पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि अक्टूबर महीने से महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जबकि अभी उन्हें हर महीने ₹1250 मिलते हैं. इसके अलावा रक्षाबंधन के मौके पर हर लाभार्थी महिला को ₹250 अतिरिक्त दिए जाएंगे जिसे सरकार राखी का तोहफा मान रही है. इस योजना से राज्य की लगभग 1.27 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री की यह विदेश यात्रा निवेश और विकास के लिहाज से काफी सफल रही और लौटते ही उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ी राहत और खुशी की बात साझा की है. इससे साफ है कि सरकार प्रदेश के विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर गंभीर है और लगातार कदम उठा रही है.

Ladli Behna Yojana Mukhyamantri Ladli Behna Yojana how to apply ladli behna yojana where are the camps of ladli behna yojana ladli behna yojana ke camp kaha lage hain Chief Minister Ladli Behna Yojana Ladli Behna Yojana in madhya pradesh Ladli Behna Yojana for women Ladli Behna Yojana benefit Ladli Behna Yojana Installment
      
Advertisment