आप भी खरीद रहे हैं बाजार से नकली बादाम, इस तरह करें पहचान!

त्योहारों के सीजन में खानपान और ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल जमकर किया जाता है.

बादाम में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई और जरूरी पोषक तत्वों पाए जाते हैं.

ऐसे में जब हम बाजार जाते हैं तो असली बादाम खरीदने की जगह नकली बादाम खरीद लेते हैं.

आज हम आपको बताएंगे असली और नकली बादाम को कैसे पहचानें.

बादाम की पहचान उसके रंग से होती है, असली बादाम का रंग भूरा होता है.

बादाम को रगड़ने के बाद अगर उसमें रंग निकलता है तो वो नकली होता है.

असली बादाम को पेपर में रखकर दबाने से तेल निकलता है.