क्या संसद में घूमने जा सकता है कोई आम इंसान?
Photo Credit : social media
दरअसल हाल ही में संसद में चूक का मामला सामने आया था, जिसमें दो युवकों ने घुसपैठ की थी.
Photo Credit : social media
फिर सदन में पसरे पीले रंग के कारण करीब 1 घंटे तक संसद को स्थगित करना पड़ा था.
Photo Credit : social media
हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया था, मगर सूचना है कि दोनों के पास विजिटर्स पास था.
Photo Credit : social media
संसद भवन के अंदर प्रवेश के लिए आपको एक विशेष विजिटर्स पास की जरूरत होती है.
Photo Credit : social media
यह विजिटर पास संसद के दोनों सदनों यानी राज्यसभा और लोकसभा के लिए अलग-अलग जारी होता है.
Photo Credit : social media
संसद का कोई भी गैजेटेड अधिकारी या सांसद एंट्री पास के लिए आपके नाम की सिफारिश कर सकते हैं.
Photo Credit : social media
एक पास केवल एक ही सदन के लिए ही मान्य होता है.लोकसभा के लिए हरा,राज्यसभा के लिए मैरून होता है.
Photo Credit : social media
विजिटर्स को विशेष पास प्राप्त करके एक घंटे तक संसद की कार्यवाही को लाइव देखने का भी मौका मिलता है.
Photo Credit : social media
क्या संसद में घूमने जा सकता है कोई आम इंसान?
Photo Credit : social media