कमाल का है ये ट्रिक! झट से पता चलेगा संतरा मीठा है या खट्टा

सर्दियों के मौसम में संतरा खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.

संतरे में भरपूर विटामिन C और कई एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं.

लेकिन कई बार जब हम संतरे खरीद कर लाते हैं, तो वे खट्टे और बेस्वाद निकल जाते हैं.

ऐसे में अगर आप खट्टे और बेस्वाद संतरे खरीदने से बचना चाहते हैं तो ये ट्रिक्स काम करेगा.

ऐसे में अगर आप खट्टे और बेस्वाद संतरे खरीदने से बचना चाहते हैं तो ये ट्रिक्स काम करेगा.

अगर संतरा ज्यादा पिलपिला हो या इसकी त्वचा में कोई नुकसान हो तो उसे न खरीदें.

संतरा खरीदते समय आप इसकी खुशबू से भी उसकी मिठास का अनुमान लगा सकते हैं.

संतरे के छिलके को थोड़ा सा रगड़ें और उसकी खुशबू को महसूस करें.