दौलत कैसे कमाएं? अक्सर हम इसके जवाब की तलाश में रहते हैं. मगर कामयाब नहीं हो पाते.
Photo Credit : pexels
यहां सेल्फ मेड करोड़पति स्टीव सीबोल्ड ने सोच में फर्क के आधार पर पैसे कमाने का पैंतरा बताया है.
Photo Credit : social media
तो चलिए उनकी बातों पर गौर करें, और एक औसत कमाई वाले से अमीर बनने तक का सफर तय करें.
Photo Credit : pexels
आम आदमी सोचता है कि पैसा हर बुराई की जड़ है, जबकि अमीर सोचता है कि हर बुराई की जड़ गरीबी है.
Photo Credit : pexels
आम आदमी पुराने अच्छे दिनों को याद करता है, जबकि अमीर व्यक्ति भविष्य का सपना देखता है.
Photo Credit : pexels
आम आदमी सा कमाने के लिए नापंसद काम भी करता है, जबकि अमीर पैशन फोलो करता है.
Photo Credit : pexels
आम आदमी सोचता है स्वार्थ एक अधर्म है, जबकि अमीर स्वार्थ को विशेषता मानता है.
Photo Credit : pexels