बीजेपी के दिग्गज नेता का हुआ निधन, हर तरफ शोक की लहर

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच अचानक भारतीय जनता पार्टी के लिए आई बुरी खबर, इस दिग्गज नेता ने 91 वर्ष की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
BJP leader gurjant Singh Barad Passes Away

Leader Death: हफ्ते के पहले ही दिन एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता के निधन से देशभर में शोक की लहर है. जानकारी उत्तर भारत के राजस्थान प्रदेश से आ रही है. यहां पर श्रीगंगानगर जिले के कद्दावर किसान नेता और पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ का निधन हो गया है. बराड़ का निधन रविवार देर रात हुआ, लेकिन जानकारी सोमवार सुबह साझा की गई. गुरजंट के निधन की वजह से हर तरफ शोक की लहर है. 

Advertisment

कद्दावर नेताओं में शुमार

गुरजंट सिंह बराड़ प्रदेश के न सिर्फ कद्दावर नेताओं में शुमार थे. बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबी भी बताए जाते थे. बराड़ को किसानों का नेता भी कहा जाता है. उन्होंने किसानों के हित में कई तरह के फैसले लिए. 

91 की उम्र में ली अंतिम सांस

बीजेपी के वरिष्ट नेता गुरजंट सिंह बराड़ ने 91 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि लंबे वक्त से वह कई बीमारियों से परेशान थे. गुरजंट को पूर्व सीएम भैरोसिंह शेखावत के साथ-साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का भी नजदीकी बताया जाता है. 

बता दें कि बराड़ी का पूरा परिवार बीते कई वर्षों से बीजेपी से जुड़ा हुआ है. उनको पोते गुरवीर सिंह मौजूदा बीजेपी विधायक हैं. गुरवीर सिंह सादुलशहर विधानसभा के प्रतिनिधि हैं. उनके निजी सहायक जयदेव सिंह की ओर से ही बराड़ के निधन की जानकारी साझा की गई है. सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ बराड़ का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

gurjant singh

राजनेताओं ने जताया शोक

बराड़ के निधन पर राजनीति से जुड़े तमाम बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बराड़ ने युवा अवस्था में ही राजनीति में करियर बनाने का मन बना लिया था. उन्होंने हालांकि शुरुआत क्रय-विक्रय सहकारी समिति के निदेशक के तौर पर की. इसके बाद उन्होंने कृषि क्षेत्र से जुड़े कई अहम पदों पर काम भी किया और किसानों के हित में भी राजनीतिक करियर में कई फैसले लिए. 

BJP Leader Passes Away BJP Leader Death News rajasthan Rajasthan News Updates rajasthan news live rajasthan news in hindi BJP leader death Rajasthan News
      
Advertisment